Duggar Hostel Karma Bai Hostel
संस्थान आवासीय सुविधाओं की दृष्टि से सुसम्पन्न है। यहां दो वृहद् दुमंजिले सर्वसुविधा युक्त छात्रावास क्रमशः श्रीमती सुरजीदेवी मोतीलाल दुग्गड़ एवं भक्त शिरोमणि करमाबाई छात्रावास है। जहां आज भी एक गुरूकुल शिक्षण पद्धति एवं संयुक्त परिवार प्रथा का साक्षात आभास एवं अनुभूति होती है।
Hostel Mess
आवासीय छात्राओं द्वारा लाये जाने वाले सामान की सूची -
1. हवाई चप्पल - 1 जोड़ी 2. जूते - 1 जोड़ी
3. तौलिया छोटा, बड़ा, नेपकीन 4. बिछाने का चद्दर - 2
5. तकिया, कवर - 2 6. रजाई व गद्दा (कवर सहित)
7. पेन्टी, बनियान - 6 पीस 8. काँच, कंघा, ब्रुश, टूथपेस्ट, हैयर आॅयल
9. कपड़े धोने का साबुन, सिर धोने का शैम्पू 10. रात्रि पोशाक, स्कूल/काॅलेज समय पश्चात् पहनने की पोशाक
11. सर्दी के मौसम में शाॅल व गर्म कपड़े 12. थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच, बाल्टी, मग
13. सुई, धागा 14. बालों की पिन
नोट:- विद्यालयी छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें व स्टेशनरी स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करायी जायेगी। महाविद्यालयी व डे- स्काॅलर्स
को स्वयं अपने स्तर पर पाठ्य पुस्तकों व स्टेशनरी आदि की व्यवस्था करनी होगी।